राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

UPSC CSE Results: अलवर के मुकुल जैन ने देशभर में प्राप्त किया 59वां स्थान - Rajasthan Hindi News

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम में (UPSC CSE Results) अलवर के मुकुल जैन ने 59वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा अलवर शहर के मालवीय नगर निवासी मयूर खंडेलवाल और नि​​धि गोयल ने भी 198वीं और 298वीं रैंक प्राप्त की है.

Students selected from Alwar in UPSC
अलवर के मुकुल जैन ने देशभर में प्राप्त किया 59वां स्थान

By

Published : May 30, 2022, 10:53 PM IST

अलवर.संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम जारी किए गए. शहर के सूर्यनगर निवासी मुकुल जैन ने 59वीं रैंक हासिल की है. मुकुल ने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की है. उनका वर्ष 2019 में भारतीय वन सेवा में भी चयन हो चुका है. वो वर्तमान में देहरादून में राष्ट्रीय वन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं. मुकुल के पिता प्रमोद जैन लक्ष्मणगढ़ में सीबीइओ पद पर कार्यरत हैं और माता बबीता जैन गृहणी हैं.

मुकुल ने एनआइटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग की है. वे दसवीं कक्षा में भी मेरिट में आए थे. सोमवार को (UPSC CSE Results) सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम आने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. परिणाम के बाद अलवर पहुंचे मुकुल का माला पहनाकर स्वागत किया गया. उनके पिता ने बताया कि परिणाम जारी होते ही बधाइयों के फोन आने लगे. मुकुल जैन ट्रेनिंग के दौरान भी प्रशासनिक सेवा की तैयारी करते रहे.

पढ़ें. UPSC Topper श्रुति शर्मा का मंत्र, निरंतरता ही सफलता की सीढ़ी

ट्रेनिंग के अलावा जो समय मिलता उसमें पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित करते थे. उनके भाई अनुराग जैन एसबीआई में डिप्टी मैनेजर हैं और बहन अ​क्षिता जैन इंजीनियर हैं. मुकुल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और ईश्वर को दिया है. उन्होंने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान मानसिक तौर पर मजबूत रहना पड़ता है. असफलताओं से निराश न होकर अपनी गल​तियों को सुधारें, इससे नि​श्चित तौर पर बेहतर परिणाम मिलेंगे. इसके अलावा अलवर शहर के मालवीय नगर निवासी मयूर खंडेलवाल का भी लगातार तीसरी बार सिविल सेवा में चयन हुआ है. उनकी इस साल 198वीं रैंक आई है. मयूर वर्तमान में प्र​शिक्षु आइपीएस हैं और हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे हैं. मयूर ने आइआइटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की है. उनके पिता मोहन लाल खंडेलवाल प्रधानाचार्य और माता मधुबाला गुप्ता व्याख्याता हैं. प्रशासनिक सेवा परीक्षा परिणाम 2021 में अलवर शहर के फ्रैंड्स कॉलोनी निवासी नि​​धि गोयल ने 298वीं रैक प्राप्त की है. नि​धि का यह तीसरा प्रयास था. उन्होंने घर पर रहकर ही प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी की. नि​धि के पिता विष्णु गोयल व्यवसायी और माता ज्योति गोयल गृहणी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details