राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : जिला व्यापार महासंघ के नव वर्ष कार्यक्रम में बरपा हंगामा, खाना खत्म होने पर भड़के व्यापारी

अलवर में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले भर के व्यापारी अपने-अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में अचानक खाना खत्म हो जाने को लेकर व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया और अपने पैसे भी वापस मांगे.

District Trade Federation, अलवर की खबर
नव वर्ष कार्यक्रम में हुआ हंगामा

By

Published : Jan 12, 2020, 1:29 PM IST

अलवर.जिला व्यापार महासंघ की ओर से अलवर में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर से व्यापारी अपने परिवार के साथ पहुंचे और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस दौरान खाना खत्म होने पर व्यापारियों ने मंच पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और कार्यक्रम को बीच में ही रुकवा दिया.

नव वर्ष कार्यक्रम में हुआ हंगामा

पढ़ें- करंट लगने से श्रमिक की हो गई थी मौत, अब डिस्कॉम पर 13 लाख रुपए का हर्जाना

अलवर जिला व्यापार महासंघ की ओर से नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. गौरी देवी महाविद्यालय के सामने एक मैरिज गार्डन में कार्यक्रम हुआ. इसमें पंजाबी पॉप गायक और कई अन्य कलाकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम में खाद्य पदार्थों की स्टॉल लगाई गई थी.

इस कार्यक्रम में कूपन सिस्टम से खाने की व्यवस्था थी. कार्यक्रम के बीच में ही अचानक खाना समाप्त हो गया. इस पर कार्यक्रम में आए व्यापारियों ने विरोध जताया और व्यापार महासंघ के खिलाफ जमकर नारे लगाए. उसके बाद भी कोई समाधान नहीं होने पर बड़ी संख्या में व्यापारी मंच के पास पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे.

उसके बाद कुछ व्यापारियों ने मंच पर पहुंचकर कार्यक्रम को बीच में रुकवा दिया. मामला बढ़ता देख व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश अरोड़ा ने मंच पर पहुंचकर सभी से माफी मांगी और कार्यक्रम सुचारू रूप से जारी रखने की बात कही. लेकिन व्यापारियों ने पैसे वापस करने की बात कही और कुछ ने खाने की व्यवस्था करने के लिए कहा.

पढ़ें- अलवर: नैब स्क्लि कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ

लेकिन कुछ देर तक कोई व्यवस्था नहीं होने पर कार्यक्रम को बीच में ही समाप्त करना पड़ा. व्यापार महासंघ की ओर से लकी ड्रॉ के कूपन निकाले गए. कार्यक्रम के अंत तक लोग कूपन के पैसे वापस करने की मांग करते रहे. लेकिन व्यापार महासंघ की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. हंगामा बढ़ने पर कार्यक्रम के अंत में पुलिस बुलाई गई तो मामला शांत हुआ. व्यापारियों ने व्यापार महासंघ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया. उन्होंने कहा, कि कार्यक्रम के दौरान लाखों-करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details