राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में कोरोना जांच लैब शुरू होने में लग सकता है एक माह का समय, जानें क्यों

अलवर जिले में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. ऐसे में जिले के सैंपल जयपुर की जांच लैब में पेंडिंग हैं. वहीं, सरकार की तरफ से अलवर में जल्द से जल्द जांच लैब शुरू करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी यहां लैब शुरू होने में एक माह का समय लग सकता है.

Corona lab to be built in Alwar, अलवर में बनेगा कोरोना लैब
अलवर में बनेगा कोरोना जांच लैब

By

Published : Jun 4, 2020, 6:57 PM IST

अलवर.जयपुर के बाद जनसंख्या घनत्व के हिसाब से अलवर दूसरा बड़ा जिला है, जहां लाखों प्रवासी काम करते हैं. इसके अलावा सीमावर्ती जिला होने के कारण लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है. ऐसे में जिले के हालात को देखते हुए सरकार ने अलवर में जल्द से जल्द कोरोना जांच लैब शुरू करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन अभी तक अलवर में कोरोना जांच के लिए लैब शुरू नहीं हुई है.

अलवर में बनेगा कोरोना जांच लैब

हालांकि, नियमों के हिसाब से लैब के भवन का काम शुरू हो चुका है. अस्पताल के पास धर्मशाला भवन को लैब के रूप में डेवलप किया जा रहा है. डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ को इस संबंध में ट्रेनिंग दी जा रही है और जल्द ही लैब में मशीनें पहुंचने की उम्मीद है. उसके बाद मशीनों को इंस्टॉल करने सहित कई जरूरी काम किए जाएंगे.

पढ़ेंःमुख्यमंत्री को कोसने वाले भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने जताया गहलोत का आभार...जानिए क्यों ?

वहीं, इन सब के बावजूद भी लैब शुरू होने में अभी एक माह का समय लग सकता है. अलवर के 900 से अधिक सैंपल जयपुर की जांच लैब में पेंडिंग हैं. अलवर के सैंपल की जांच जयपुर के एसएमएस अस्पताल स्थित लैब में होती है. नियमों के हिसाब से अलवर की लैब के लिए पर्याप्त स्टाफ नहीं हैं.

पढ़ेंःपारिवारिक, डिपार्टमेंटल और राजनीतिक प्रेशर पुलिसकर्मियों को कमजोर बना देता हैः पूर्व आरपीएस अधिकारी

इसके अलावा अन्य डॉक्टर और संसाधन जुटाने में भी समय लग रहा है. लैब शुरू होने से अलवर को खासा फायदा होगा और तुरंत अलवर में ही कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच हो सकेगी. जिसके बाद उनका इलाज जल्द से जल्द शुरू हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details