अलवर. उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी और हाल ही में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे अलवर और मेवात क्षेत्र में शरण ले सकता है. मामले की जानकारी मिलते ही अलवर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगने वाली सीमाओं और सभी राजमार्गों को बंद करते हुए उन पर कड़ी चौकसी शुरू कर दी गई है. साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की ATS (Anti-Terrorism Squad) टीम लगातार दबिश दे रही है.
अलवर में शरण ले सकता है गैंगस्टर विकास दुबे बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते दिनों मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके साथियों ने फायरिंग की थी, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद से लगातार विकास दुबे फरार चल रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस की 100 से अधिक टीमें विकास दुबे की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़ें-राजस्थान, यूपी और हरियाणा के ज्वाइंट ऑपरेशन में फरीदाबाद से विकास दुबे के रिश्तेदार समेत दो गिरफ्तार
गैंगस्टर के साथी हथियार के साथ गिरफ्तार
गैंगस्टर विकास दुबे की गैंग के अन्य सदस्य, उनके रिश्तेदार और अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसते हुए लगातार बदमाशों की प्रॉपर्टी कुर्क करने का काम चल रहा है. विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस की तरफ से दबिश दी जा रही है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान एटीएस की संयुक्त टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह स्पेशल टीम की तरफ से फरीदाबाद में कई गेस्ट हाउस और ठिकानों पर छापे मारे गए, जहां से विकास दुबे के साथियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
अलवर में गैंगस्टर विकास दुबे के होने की आशंका
वहीं, विकास दुबे के अलवर में मेवात क्षेत्र में शरण लेने की जानकारी मिल रही है. मामले का इनपुट मिलते ही अलवर पुलिस अलर्ट हो गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में हरियाणा से लगने वाली सभी सीमाओं को सील करते हुए सभी मार्गों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है.
उत्तर प्रदेश और हरियाणा की संदिग्ध गाड़ियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है. अलवर क्योंकि सीमावर्ती जिला है तो वहीं अलवर में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बदमाश शरण लेते रहे हैं. अलवर के केंद्रीय कारागार में अरशद गैंग के नामी शूटर बदमाश बंद है. ऐसे में बदमाशों और उनके गुर्गों का अलवर में आने-जाने का सिलसिला रहता है. इसलिए अलवर पुलिस की तरफ से खास सावधानी बरती जा रही है.