राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 1 घायल - Unknown vehicle hit two bike riders

अलवर में एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक घायल हो गए. जिन्हें आसपास के लोगों की ओर से एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया.

Unknown vehicle hit two bike riders, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : Apr 20, 2021, 1:25 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री मंदिर रोड पर बाइक सवार दो लड़कों को सोमवार शाम अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. जिन्हें आसपास के लोगों की ओर से एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां एक युवक की गंभीर हालत होने के कारण दम तोड़ दिया.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

जिसके शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां मंगलवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

अलवर शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक बिहारी लाल ने बताया कि हर्ष कुमार पुत्र नरेश कुमार उम्र 20 साल जाति ब्राह्मण निवासी मालवीय नगर का रहने वाला था और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था. जो अपने दोस्त के साथ बाजार किसी काम के लिए जा रहा था. तभी गायत्री मंदिर रोड पर गायत्री मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए.

पढ़ें-कोरोना के खिलाफ जंग में मास्क अचूक हथियार बिना मास्क घर से बाहर ना निकलें: मुख्यमंत्री

जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से आसपास के लोगों की ओर से निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. जहां हर्ष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरे साथी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. शव को देर रात अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details