अलवर. शहर के तिजारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार शाम तिजारा नीमली रोड पर मदरसे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको तिजारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां गंभीर हालत होने के चलते उन्हें डॉक्टरों के द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरे का ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
अलवर शहर के तिजारा थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रोहिताश ने बताया कि हरियाणा की तरफ से आ रहे तिजारा नीमली रोड पर मदरसे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार जितेंद्र कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं उत्तर प्रदेश के ही बहराइच निवासी फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें-कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ है और कोरोना भी हाथ से ही फैलता है, इसलिए निगम चुनाव में हाथ की सफाई जरूरी: पूनिया
मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई और मृतक के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने बताया कि तिजारा फिरोजपुर मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसमें मृतक युवक जितेंद्र और दूसरा फिरोज सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे. गुरुवार शाम फिरोज और मृतक जितेंद्र हरियाणा की तरफ से तिजारा आ रहे थे. तभी यह सड़क हादसा हुआ. पुलिस ने मृतक का शुक्रवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस अज्ञात की तलाश कर रही है.