अलवर.जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद नगर के समीप स्थित श्री मंगल कॉलोनी में कुछ अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को अपना निशाना बना लिया. इस दौरान जब 26 जनवरी को मकान मालकिन का छोटा बेटा घर पहुंचा तो उसने पाया कि मकान के अंदर रखे करीब 9 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरों ने पार कर दिए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
मकान मालकिन भगवती देवी जांगिड़ ने बताया कि वह पिछले करीब 4 माह से अपने बड़े बेटे के साथ झिरका फिरोजपुर में रह रही है. वहीं, छोटा बेटा यहां मकान में रहता है. इस बाबत बीते 22 जनवरी को छोटे बेटे के ससुर का निधन हो जाने के कारण वो अपनी बीवी बच्चों को लेकर अपने ससुराल हरसाना चला गया.