राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस कलह का घर, पूरे देश में हो गई साफ: कैलाश चौधरी - kailash choudhary alwar visit

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कलह का घर है. पूरे देश में कांग्रेस साफ हो रही है. जिन राज्यों में इनकी सरकार है वहां भी कांग्रेस जीरो पर आ गई है.

alwar news,  rajasthan news
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Jun 23, 2021, 10:36 PM IST

अलवर.केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बुधवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने भगत सिंह सर्कल पर पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे भाजपा के विधायक और नेताओं से मुलाकात की और कुछ देर धरने पर बैठे. ईटीवी भारत से खास बातचीत पर कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कलह का घर है. पूरे देश में कांग्रेस के हालात खराब हैं. जिन राज्यों में कांग्रेस सत्ता में रहती थी. उन राज्यों में भी कांग्रेस जीरो पर आ चुकी है. राजस्थान में गहलोत सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, वो केवल अपना घर बचाने में लगी हुई है.

पढे़ं: गहलोत ने अर्जुन राम मेघवाल को बनाया वकील, कहा- केंद्र में करो राजस्थान की पैरवी, वैक्सीन के लिए दो धरना

कैलाश चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया. पहली बार ऑक्सीजन एयरलिफ्ट की गई. ऑक्सीजन के प्लांट लगाए गए. राजस्थान सरकार केवल गलत तथ्य पेश करने और केंद्र सरकार के खिलाफ ढिंढोरा पीटने में लगी रही. केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए बजट दिया. लेकिन राजस्थान सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाए. पीएम केयर्स फंड से पूरे प्रदेश को वेंटिलेटर दिए. अलवर में वेंटिलेटर काम में नहीं लिए गए. भरतपुर में पीएम केयर्स फंड के वेंटिलेटर निजी अस्पताल को दे दिए.

कैलाश चौधरी का अलवर दौरा

चौधरी ने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर कहा कि फिलहाल सड़क योजना, हर घर नल योजना, बिजली कनेक्शन, गैस पहुंचाने का काम केंद्र सरकार की तरफ से किया जा रहा है. वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लिए उन्होंने गहलोत सरकार को जिम्मेदार बताया और कहा कि पड़ोसी राज्यों में टैक्स कम है. इसलिए पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम हैं. राजस्थान सरकार को भी टैक्स कम करने चाहिए.

कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा, पर्याप्त बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है. सांसद और केंद्रीय मंत्री पर हमले होते हैं, कानून व्यवस्था चरमरा गई है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार ने चुनाव के दौरान जो वादे किए उनको पूरा नहीं कर पाए. युवाओं को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है. राजस्थान सरकार में आपसी फूट का खामियाजा जनता को झेलना पड़ रहा है. जनता अब समझ चुकी है. आने वाले चुनावों में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाती रहेगी. कांग्रेस के नकेल डाल कर भी काम कराए जाएंगे. उसके लिए सभी जिला स्तरों पर भाजपा अपना विरोध दर्ज कराएगी और जनता के मुद्दे उठाएगी. राजस्थान भाजपा में खिंचतान के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि भाजपा एक परिवार की तरह काम कर रही है. यहां कोई कलह की बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details