बहरोड.केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव रविवार को अलवर दौरे पर रहे. इस दौरान (Union Minister Bhupendra Yadav in Behror) वे बहरोड में आयोजित मोदी @ 20 प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए. यहां मंत्री भूपेंद्र यादव ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित किया.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन तकनीकी शिक्षा को लेकर है. उन्होंने कहा कि जो 30 साल पहले शिक्षा की स्थिति थी, अब वो बेहतर हो रही है. विश्व में नरेंद्र मोदी का नाम सबसे पहले रहता है. कोरोना महामारी में भी पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया था. केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है, इसके लिए हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हैं. जो ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति को साथ लेकर चलते हैं, जिन्होंने उनकी भावनाओं को समझते हुए उनके रहने, खाने, शिक्षा और व्यापार पर ध्यान दिया. आज पूरा देश ऐसे प्रधानमंत्री पर गर्व करता है.