अलवर:यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अलवर में डेरा डाले हुए हैं. शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान पत्रकारों ने उनसे बातचीत की. अपनी पार्टी से ज्यादा भाजपा के बारे में बात करते सहज दिखाए दिए. बोले भाजपा में अभी जितने भी चेहरे हैं उनमें वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री का सबसे मजबूत व बड़ा चेहरा है. तंज कसा कि भाजपा में मुख्यमंत्री के 6 से 7 लोग खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बता रहे हैं. उनमें आपसी फूट चल रही है.
जयपुर : राजस्थान शहरी विकास निधि का गठन...नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का लक्ष्य
गुरुवार को अलवर में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ की थी. जब इस पर प्रश्न किया गया तो बोले जो सही था वो कहा. दरअसल, निगम नगर पालिका के सभापति, यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव समेत कई लोगों की मौजूदगी में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ की थी. शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर पत्रकारों से वार्ता से सवाल किया गया तो कहा कि जो सच था वा कहा.
राजे की नीतियों को सराहा
धारीवाल ने राजे के कई कार्यों की प्रशंसा की. कहा धारा 69ए कांग्रेस कार्यकाल में नहीं थी. उसको वसुंधरा राजे के कहने पर जोड़ा गया. उससे लाखों लोगों को राहत मिली. गौरतलब है कि 69 ए जमीन संबंधित धारा है जिसमें लाखों लोगों को पट्टे मिलने की राह आसान हुई. धारीवाल इसे जादुई धारा कहते रहे हैं.
वसुंधरा एकमात्र चेहरा कह भाजपा पर मारा निशाना
शांति धारीवाल ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री के जितने चेहरे हैं. उनमें सबसे मजबूत स्थिति में वसुंधरा राजे हैं. सबसे बड़ा नाम सबसे बड़ा चेहरा वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री के रूप मे हैं. भाजपा में मुख्यमंत्री के लिए आपसी फूट व खींचतान चल रही है. 6 से 7 लोग मुख्यमंत्री के खुद को दावेदार समझ रहे हैं.
अपनी पीठ थपथपाई
धारीवाल ने अपनी सरकार के कामों की प्रशंसा भी की. कहा- सरकार ने अपने 70 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं. अभी ढाई साल का समय बचा हुआ है बचे हुए वादे भी पूरे किए जाएंगे. पट्टा वितरण कार्यक्रम में राजकीय वह राजशाही जमीनों पर हुए निर्माण के मामले में उन्होंने सरलीकरण की बात कही थी.
हकीकत ये है कि ऐसे कई भूखंडों पर अलवर के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के कॉलेज हैं और जिला प्रशासन के कार्यालय भी हैं. इन्हें लेकर सवाल किया गया तो मंत्री बोले कि जांच कर पता लगाया जाएगा. अगर लोग रह रहे हैं तो उनको पट्टे दिए जाएंगे. लेकिन अगर संस्थाएं हैं तो उनको जगह खाली करनी होगी.
पायलट Vs गहलोत की बात गलत कह भड़क गए मंत्री!
सचिन पायलट व अशोक गहलोत के मुद्दे पर शांति धारीवाल ने कहा कि किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. हाईकमान के दरवाजे खुले हुए हैं. कोई भी वहां अपनी समस्या व बात रख सकता है.
एक सवाल पर शांति धारीवाल भड़क गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बंटी हुई नहीं है. पूरी कांग्रेस लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री अपना कामकाज बेहतर कर रहे हैं. ऐसे में किसी भी तरह के कोई बदलाव का विस्तार का सवाल नहीं उठता. मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वो किस तरह का विस्तार करते हैं. अशोक गहलोत प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं. उनको प्रदेश की जनता पसंद करती है और लगातार अशोक गहलोत के नेतृत्व में विकास के काम पूरे प्रदेश में चल रहे हैं. प्रदेश सरकार ने सरकार बनाने से पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो एलान किए थे उनमें से 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. जो घोषणाएं बची है उनको भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.