राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में ATM मशीन को बंद कर पैसे निकालने वाले दो युवक गिरफ्तार, 13 एटीएम कार्ड और एक बाइक जब्त

अलवर पुलिस ने एटीएम मशीन को बंद कर पैसे निकालने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. शातिरों से 13 एटीएम कार्ड और एक चोरी की बाइक भी जब्त की गई है.

Arrested for robbery from ATM in Alwar, Alwar Police, Alwar news
अलवर में ATM मशीन को बंद कर पैसे निकालने वाले दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Nov 1, 2021, 6:27 PM IST

अलवर.शहर कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम मशीन को बंद कर पैसे निकालने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से 13 एटीएम कार्ड और एक चोरी की बाइक को भी जब्त किया गया है. बदमाशों ने 24 और 25 अक्टूबर को अंबेडकर सर्किल के पास एक निजी बैंक की एटीएम मशीन को बंद कर पैसे निकाले थे.

मामले में बैंक मैनेजर ने 27 अक्टूबर को लिखित शिकायत पुलिस को दी थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माजिद निवासी नगर भरतपुर, राहुल निवासी पिपरौली रामगढ़ को गिरफ्तार किया है. शातिरों ने 24 और 25 अक्टूबर को अंबेडकर सर्किल के पास एक निजी बैंक के एटीएम को बंद कर पैसे निकालने की वारदात को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं राहुल खान नाम के युवक ने बैंक में शिकायत दी कि उसके पैसे एटीएम से निकालने के दौरान अटक गए हैं. बैंक कर्मचारियों ने जब इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला कि 24 और 25 अक्टूबर को राहुल अपने कुछ साथियों के साथ एटीएम में पहुंचा था.

पढ़ें.जोधपुर : हत्या नहीं दुर्घटना में हुई थी व्यक्ति की मौत, चालक गिरफ्तार...जानें पूरा मामला

वहां उन्होंने एटीएम मशीन के स्विच बॉक्स के साथ छेड़छाड़ की और तीन से चार बार एटीएम मशीन को बंद किया. इस दौरान राहुल और उसके साथियों ने बड़े ही शातिर तरीके से एटीएम मशीन से पैसे निकाल लिए. राहुल फिर से पैसे निकालने के लिए एटीएम पर पहुंचा. इस दौरान बैंककर्मी ने पूछताछ के बहाने उसे बैंक बुलाया. पूछताछ में राहुल ने चोरी की घटना को कबूल लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 13 एटीएम कार्ड और एक चोरी की बाइक को भी जब्त किया है. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में बदमाशों से अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details