राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 1 बाइक भी बरामद

अलवर शहर में स्थित कोतवाली थाना पुलिस ने 2 वाहन चोरी करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इऩसे पूछताछ कर रही है.

अलवर की खबर अलवर पुलिस वाहन चोर वाहन चोर गिरफ्तार चोर गिरफ्तार क्राइम की खबर News of alwar  Alwar Police  Vehicle thief    Vehicle thief arrested  Thief arrested    Crime news
दो वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2020, 2:38 PM IST

अलवर.शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों शातिर वाहन चोर हैं और इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

दो वाहन चोर गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल जोगिंदर ने बताया कि यह बाइक 27 नवंबर 2019 को पुलिस कंट्रोल रूम के पीछे से चोरी की गई थी, जिसकी रिपोर्ट बाइक मालिक देवेंद्र कुमार सैनी ने अगले दिन यानि 28 नवंबर को दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में काफी जांच की, लेकिन वाहन चोरों का पता नहीं चल सका. पुलिस ने इस मामले में मुखबीरों से भी मदद ली.

यह भी पढ़ें:जोधपुरः बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 2 चढ़े पुलिस के हत्थे...3 मोटरसाइकिल बरामद

वहीं बुधवार देर शाम पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि दो लोग रेलवे ओवरब्रिज के पास बाइक लेकर खड़े हैं और उसका नंबर वही है, जो बाइक चोरी की गई थी. पुलिस ने सूचना पर तुरंत वहां पहुंचकर दोनों को दबोच लिया और बाइक बरामद कर ली. पुलिस द्वारा इन बाइक चोरों के नाम आकाश शर्मा निवासी मक्खन वाला कुआं स्वर्ग रोड थाना कोतवाली और लव कुमार जाटव निवासी विकास पथ थाना कोतवाली का रहने वाला बताया. इन बाइक चोरों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि इनसे और भी बाइक चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details