राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे से दो ट्रकों के टायर हुए चोरी - दो ट्रकों के टायर चोरी

अलवर के दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर आए दिन चोरी की घटना सामने आती रहती है. गुरूवार देर रात बहरोड़ के ट्रक यूनियन के पास दो ट्रकों के टायर चोरी होने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/09-August-2019/rj-alw-01-doteamketayarchori-visualbyte-10030_09082019112102_0908f_1565329862_588.mp4

By

Published : Aug 9, 2019, 1:08 PM IST

अलवर. जिले के दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर बहरोड़ के ट्रक यूनियन के पास गुरूवार देर रात दो ट्रकों के टायर चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी सुबह 10 बजे गाड़ी मालिक को लगी.

अलवर : दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 8 से दो ट्रकों के टायर हुए चोरी


गाड़ी मालिक मुकेश यादव ने बताया कि सुबह ड्राइवर ने फोन पर सूचना दी कि दो गाड़ियों के टायर चोरी हो गए हैं. मौके पर जाकर देखा तो दो गाड़ियों के 6 टायर व रिम गायब थे, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी बहरोड़ थाने में दी गई.

पढ़ें - नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत

मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि बहरोड़ क्षेत्र नेशनल हाइवे से जुड़ा होने के कारण चोर चोरी कर मौके से फरार हो जाते हैं.

पिछले 15 दिन पहले भी इसी जगह से 2 केन्ट्रा गाड़ियों की चोरी का मामला सामने आया था, जिनको बहरोड़ पुलिस ने छानबीन कर दोनो गाड़ियों को दिल्ली से बरामद कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details