अलवर. जिले के कठूमर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेला में बुधवार सुबह जमीनी विवाद के चलते एक परिवार के दो पक्षों में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पीड़ित पक्ष के भाई बनवारी जाट ने बताया कि उसके घर के सामने राम किशन जाट, अमर सिंह जाट का खेत है. बुधवार सुबह रामकिशन और अमर सिंह ट्रैक्टर से खेत की डाल काट रहे थे. इस पर छोटे भाई दिनेश ने उन्हें मना किया तो रामकिशन और अमर सिंह दोनों ने उस पर फायरिंग कर दी.
पढ़ें:जयपुर: शराब की दुकानें खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया शहर का दौरा
गोली भाई के सिर में लगी. इसके बाद मां संता देवी बचाने आई तो उस पर भी फायरिंग कर दी, जिससे उसके पेट में गोली लगी है और पिता प्रेम सिंह पर भी हमला कर दिया. इस पर तीनों को कठूमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां से डॉक्टरों ने तीनों को अलवर रेफर कर दिया. जहां भाई दिनेश जाट की मौत हो गई और माता-पिता का इलाज चल रहा है.
कठूमर थाने के उधर सहायक उपनिरीक्षक रामभजन ने बताया कि ग्राम रेला में सुबह जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में फायरिंग होने से दिनेश जाट की मौत हो गई. जबकि उसके माता-पिता का सामान्य चिकित्सालय अलवर में इलाज चल रहा है.
पढ़ें.जयपुर के SMS अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल सफल, 2 मरीज हुए ठीक
परिजनों के द्वारा अभी रिपोर्ट नहीं दी गई है. जैसी भी रिपोर्ट दी जाएगी उसी आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया फायरिंग करने वाले अभी फरार हैं, फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.