राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार के आदेश के बाद भी खुले मिले दो स्कूल, मान्यता रद्द करने के दिए आदेश - दो निजी विद्यालयों पर कार्रवाई

अलवर के खेरली कस्बे में मंगलवार को उपखंड अधिकारी और अन्य ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दो निजी स्कूलों पर कार्रवाई की. कोरोना काल में दो निजी विद्यालयों के खुले पाए जाने पर अधिकारी ने दोनों विद्यालयों को आगामी आदेश तक सीज कर दिया गया है.

अलवर न्यूज, Action on two private schools
कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर दो निजी विद्यालयों को किया गया सीज

By

Published : May 25, 2021, 5:10 PM IST

अलवर. जिले के खेरली कस्बे में उपखंड अधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी के चलते जारी की गई गाइडलाइन की अवहेलना कर खुले पाए गए दो निजी विधालयों पर कार्रवाई की गई और दोनों विद्यायलों को सीज किया गया है.

जानकारी के अनुसार कस्बे में उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल, सीवीईओ योगेंद्र कुशवाह, सीवीओ उमेश जैन के निर्देशन में गुप्त सूचना पर राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड महामारी के दौरान जारी एडवाइजरी की अवहेलना कर खुले पाए गए विद्यालयों पर कार्रवाई की गई. कोरोना काल के दौरान खुले पाए गए दोनों निजी विद्यालयों में 15 से 20 छात्र- छात्राऐं मिले और चार से पांच लोगों का स्टाफ भी पाया गया.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में पालिकाध्यक्ष का साला 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

मामले में उपखंड अधिकारी और अधिकारियों की ओर से दोनों निजी विद्यालयों को आगामी आदेश तक के लिए सीज कर दिया गया हैं. इसके साथ ही दोनों स्कूलों के दस- दस हजार रुपए के चालान भी काटे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details