अलवर.जिले के नोगांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम रूपबास में बच्चों में हुई कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए. घायलों को नौगांवा क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की गंभीर हालत होने के चलते गुरुवार को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां ट्रॉमा वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. बाकी सभी लोगों का नौगांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. वहीं इस मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है.
घायल के परिजन अशोक ने बताया कि बुधवार सुबह गांव में बच्चों की आपस में खेलते खेलते किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. जिसको आपस में बैठकर शांत कर दिया था. इसके बाद पीड़ित के पिता सुरेश और भाई सतीश दुकान पर चले गए, जैसे ही शाम को पिता और भाई घर लौटने लगे तो घर के पास ही दूसरे पक्ष के छोटे लाल, अमीचंद, देवेंद्र, करण, सहित अन्य लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.