राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 17 - अलवर कोरोना वायरस न्यूज

अलवर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. इससे जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. वहीं प्रशासन ने पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के घर के आस-पास कर्फ्यू लगा दिया है.

alwar news, corona positive, corona virus
अलवर में कोरोना के 2 नए मामले आए सामने

By

Published : May 7, 2020, 8:12 AM IST

Updated : May 7, 2020, 12:03 PM IST

अलवर. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की आई कोरोना रिपोर्ट में 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. वहीं प्रशासन ने पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के घर के आस-पास कर्फ्यू लगा दिया है.

अलवर जिला ऑरेंज श्रेणी में आता है, लेकिन 3 दिनों से लगातार जिले में मिल रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या से साफ है कि जिला जल्द ही रेड जोन में आ सकता है. बुधवार को स्वास्थ विभाग की कोरोना रिपोर्ट में 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामले कोटकासिम के चावंडी गांव के हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक ड्राइवर पॉजिटिव मिला था. वहीं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए दोनों पॉजिटिव मरीज उसके संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं. इसमें एक ड्राइवर का बेटा दूसरी भाभी शामिल है.

जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार चावंडी गांव में सर्वे किया जा रहा है. इसके अलावा गांव में कर्फ्यू लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि गांव को पहले ही सील किया जा चुका है. वहीं लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मामले से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें-LOCKDOWN में शराब की दुकानें खोलने को हाईकोर्ट में चुनौती

फिलहाल सभी मरीजों का इलाज अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में चल रहा है. सामान्य अस्पताल में संसाधनों की कमी के बाद भी लगातार मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मरीजों के इलाज करने के साथ-साथ कोरोना से लगातार सीधी जंग लड़ रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आदेशों के अनुसार अब पॉजिटिव मरीजों को जयपुर नहीं भेजा जा रहा है.

Last Updated : May 7, 2020, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details