अलवर. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की आई कोरोना रिपोर्ट में 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. वहीं प्रशासन ने पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के घर के आस-पास कर्फ्यू लगा दिया है.
अलवर जिला ऑरेंज श्रेणी में आता है, लेकिन 3 दिनों से लगातार जिले में मिल रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या से साफ है कि जिला जल्द ही रेड जोन में आ सकता है. बुधवार को स्वास्थ विभाग की कोरोना रिपोर्ट में 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामले कोटकासिम के चावंडी गांव के हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक ड्राइवर पॉजिटिव मिला था. वहीं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए दोनों पॉजिटिव मरीज उसके संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं. इसमें एक ड्राइवर का बेटा दूसरी भाभी शामिल है.