अलवर.दो साल पहले युवती के साथ गैंगरेप करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में अलवर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक गैंगरेप का मुख्य आरोपी है, जबकि दूसरा घटनास्थल पर चौकीदारी कर रहा था. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान गुप्त रखी है. पीड़िता से अभी इन दोनों की शिनाख्त कराई जाएगी.
पढ़ेंःदोस्ती में धोखाः दो साल पहले परीक्षा दिलाने के बहाने युवती के साथ किया गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से तीन गैंग रेप करने वाले मुख्य आरोपी हैं. दो वीडियो वायरल करने वाले आरोपी और एक युवक पीड़िता को वीडियो वायरल करने को लेकर ब्लैकमेल करने वाला है. जबकि एक आरोपी घटनास्थल पर चौकीदारी करने वाला है. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जांच अधिकारी अमित सिंह ने बताया पुलिस को मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अभी इस मामले में वीडियो को वायरल करने वाले और आरोपी गिरफ्तार हो सकते हैं. शनिवार को गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों को अभी पर्दे में रखा गया है. पीड़िता ने कहा कि वो इनकी पहचान कर सकती है. इसलिए पीड़िता से इनकी पहचान कराई जाएगी. उसके बाद उनका नाम पता और अन्य जानकारी जारी की जाएगी.
यह लोग हुए गिरफ्तार