अलवर. हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले दो बदमाशों को अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया (Police arrested two miscreants) है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक हथियार बरामद किया है. यह हथियार बदमाशों ने कुछ दिन पहले हरियाणा के सोनीपत स्थित कॉपरेटिव बैंक के गार्ड से लूटा था. इस हथियार को बेचने के लिए बदमाश अलवर आए थे.
अलवर के एनईबी थाना पुलिस को सोमवार को हरियाणा नंबर की एक गाड़ी में बदमाशों के होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. इस दौरान भागते हुए बदमाश जयपुर सड़क मार्ग स्थित भूरा सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में घुस गए. बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस टीम भी मंदिर परिसर में गई. पुलिस ने परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया.
पढ़ें:दिहोली पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे 2-2 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों गिरफ्तार
बदमाशों ने कार से मंदिर में टक्कर मारी: इस दौरान बदमाशों की गाड़ी ने वहां खड़ी एक बाइक को टक्कर मारी और भागने का प्रयास किया. बदमाशों ने कार से मंदिर के मुख्य गेट में टक्कर मारी. लेकिन भागने में नाकामयाब रहे. जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक दो नाली बंदूक मिली. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच कई बार फायरिंग हुई.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि उनका नाम पुष्पेश और राजू है. दोनों सोनीपत जिले के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कॉपरेटिव बैंक के गार्ड से यह बंदूक लूटी थी. उस बंदूक को बेचने के लिए दोनों अलवर आए हुए थे. अलवर पुलिस बदमाशों का पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है. तो वहीं बदमाशों की सूचना सोनीपत पुलिस को भी दी गई है. पुलिस ने कहा कि सोनीपत पुलिस अगर बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर लेना चाहती है, तो लेकर उनसे पूछताछ कर सकती है. अलवर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.