अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने अपने परिचितों के ही शादी समारोह के दौरान सूने मकानों से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. इनके और साथियों की अभी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने पूछताछ पर हरियाणा के गुरुग्राम व रेवाड़ी तथा अलवर शहर में करीब आधा दर्जन नकबजनी की वारदात की बात स्वीकार की है. इनसे पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है और जो सामान इन्होंने अब तक चोरी किया है उसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
शादी समारोह में चोरी करने वाले दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन वारदात स्वीकार की - Confess half a dozen incidents
अलवर पुलिस में शादी समारोहों में चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान हाल के कुछ सालों में करीब आधा दर्जन चोरियों की बात स्वीकार की है.
अलवर शहर के अरावली विहार थाने के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 15 मार्च 2021 को परिवादी काला कुआं हाउसिंग बोर्ड निवासी 72 वर्षीय इंदिरा देवी पत्नी लल्लूराम जाति ब्राह्मण के घर से अज्ञात चोरों ने नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान पार कर दिए थे. चोरी की सूचना की रिपोर्ट 16 मार्च को अरावली विहार थाने में दर्ज कराई गई. रिपोर्ट दी गई कि इस दिन पीयूष शर्मा की मयूर होटल में शादी थी. परिवारीजन जब देर रात घर पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था तथा सभी अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की.
पुलिस ने इस मामले में हरियाणा निवासी गुरबख्श छाबड़ा उर्फ काले पुत्र जानीराम छाबड़ा (52) व मन्ना का रोड निवासी हाल चोर डूंगरी निवासी राजकमल उर्फ बनवारी पुत्र पुरुषोत्तम को मुखबिर की सूचना पर साइक्लोन सेल और तकनीकी सहायता लेते हुए डीएसटी टीम की ओर से गिरफ्तार किया है. इनमें से मुलजिम गुरबख्श छाबड़ा उर्फ काले अव्वल दरजे का नकाबजन है. पुलिस ने बताया कि यह लोग अक्सर अपने परिचितों के शादी समारोह के दौरान मौका मिलने पर सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करते हैं.