राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: रोडवेज बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 गंभीर घायल - गंभीर घायल

अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, हादसे के बाद रोडवेज बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हैं. उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बाइक सवार, गंभीर घायल, Alwar News
अलवर में रोडवेज बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

By

Published : Sep 22, 2020, 2:21 PM IST

अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में लोहिया का तिबारे पर एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए निजी वाहन से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई थी.

अलवर में रोडवेज बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

पढ़ें:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से अपहृत युवक धौलपुर में अर्धनग्न अवस्था में मिला

सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली था कि लोहिया का तिबारा पर पर रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी है. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंचे तो एक रोडवेज बस और उसके सामने बाइक फंसी हुई थी. बड़ी मुश्किल से बाइक को निकाला गया. इस दौरान घायल 2 व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, हादसे के बाद रोडवेज बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हैं.

पढ़ें:झालावाड़: शिक्षक सहित 3 लोगों की कोरोना से मौत, 29 नए मामले आये सामने

सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि अलवर आगार डिपो के प्रबंधक और से बात करने के बाद रोडवेज के कर्मचारी मौके पर आए. रोडवेज बस फिरोजाबाद रूट की है. ये अलवर से फिरोजाबाद जा रही थी. इस पर अलवर आगार डिपो का चालक छगन लाल शर्मा था. उद्योग नगर थाना पुलिस बाइक को थाने ले आ गई और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल घायलों के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details