राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः ट्रैक्टर की चपेट में आए दो किसान, मौके पर हुई मौत - Two farmers hit by tractor

अलवर में सदर थाना अंतर्गत गाजूकी पुलिया के समीप 2 किसानों की बाइक को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है. वहीं मृतका के परिजनों से मिलने के लिए श्रम मंत्री टीकाराम जूली अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है.

alwar news, अलवर में किसान की मौत , अलवर में सड़क हादसा, चपेट में आए दो किसान, ट्रैक्टर की चपेट में
दो किसान की मौत

By

Published : Jan 6, 2020, 10:57 PM IST

अलवर.जिले के सदर थाना अंतर्गत सोमवार को गाजूकी पुलिया के समीप प्याज बेच कर घर लौट रहे 2 किसानों की बाइक को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों किसानों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका के परिजनों से मिलने के लिए श्रम मंत्री टीकाराम जूली अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी.

ट्रैक्टर की चपेट में आए दो किसान

बता दें कि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस ने सोमवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ेंः अब भाजपा से जुड़े पूर्व सैनिक CAA को लेकर लोगों को करेंगे जागृत

सदर थाना पुलिस के एएसआई जगदेव सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के झाड़खेड़ा निवासी फज्जर और सकावत पुत्र छोटे खां प्याज बेच कर घर जा रहे थे. तभी अलवर भिवाड़ी मार्ग पर गाजूकी पुलिया के पास अवैध खनन के पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं परिजनों से मिलने मंत्री टीकाराम जूली और कांग्रेसी नेता भी पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details