राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार और ई-रिक्शा चालक को लिया चपेट में, 2 की मौत

अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत 200 फीट रोड पर सोमवार रात एक ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति और ई-रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

two died road accident  road accident  alwar news  death in accident  अलवर न्यूज  सड़क हादसा  अलवर में सड़क हादसा  हादसे में मौत
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

By

Published : Apr 13, 2021, 3:18 PM IST

अलवर.एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत 200 फीट रोड पर सोमवार रात एक ट्रक ने बाइक सवार और ई-रिक्शा चालक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक और रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को एंबुलेंस के माध्यम से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. मंगलवार दोपहर बाद एक शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. दूसरे शव की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं और पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है.

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

अलवर शहर के एनईबी थाना के सहायक उप निरीक्षक शिवलाल ने बताया, मृतक चेतराम पुत्र किशोरीलाल (48) निवासी सूर्य नगर जैन मंदिर का रहने वाला था. चेतराम ट्रांसपोर्ट नगर में कारपेंटर का काम किया करता था. वह सोमवार रात को अपनी बाइक से ट्रांसपोर्ट नगर से अपने घर सूर्य नगर जा रहा था. तभी हनुमान चौराहे की तरफ से गलत साइड आ रहे ट्रक ने चेतराम की बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार चेतराम की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: आसपुर में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत

चेतराम के पीछे चल रहे ई-रिक्शा को भी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा चालक की भी मौत हो गई. मामले में अभी ई-रिक्शा चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसलिए पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और ई-रिक्शा चालक की तैनाती का प्रयास कर रही है. बाइक चालक चेतराम के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मौके से ट्रक को पकड़ लिया है. लेकिन चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details