राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में अलग-अलग हादसों में दो की मौत, चार लोग है घायल - सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

अलवर में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की रविवार (Two died in separate accidents in Alwar) को मौत गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. दो घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया. हादसे से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम भी लगाया.

Accident in Alwar
Accident in Alwar

By

Published : Sep 25, 2022, 5:00 PM IST

अलवर. अलवर में रविवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत (Two died in separate accidents in Alwar) हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं नगर परिषद का कचरा उठाने वाला डंपर अचानक असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में दो बाइक पर बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तो वहीं दोपहर बाद अलवर के बड़ौदा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई.

बगड़ तिराहे पर अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मारी
अलवर के उद्योग नगर थाना अंतर्गत बगड़ के तिराहे के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि घेगोली निवासी ताराचंद अपनी बहन के नसोपुर गया था. रविवार को वापस घर लौट रहा था. इस दौरान बगड़ के चौराहे के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के तीन बच्चे हैं.

पढ़ें.Road Accident in Dungarpur: बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर, दो की मौत

नगर परिषद का डंपर पलटा
अलवर उद्योग नगर थाना अंतर्गत बगड़ तिराहे की घाटी पर नगर परिषद का कचरा डालने वाले डंपर की चपेट में आकर दो बाइक पर जा रहे चार लोग घायल हो गए. सभी को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो को जयपुर रेफर किया गया है. साहिल, शाहिद, अजरू और वसीम सहजपुर अपनी रिश्तेदारी से बाइक पर घर लौट रहे थे. तभी अलवर से कचरा ले जा रहा नगर परिषद का डंपर बगड़ घाटी में पलट गया और दोनों बाइक पर गिर गया. दोनों बाइक पर साहिल, शाहिद, अजरू और वसीम सवार थे. यह चार लोग घायल हो गए इसमें दो को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो को जयपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के विरोध में लोगों ने रास्ता जाम कर दिया. स्थानीय लोग डंपिंग बंद कराने की मांग कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. वहीं दूसरी ओर डंपर में फंसे चालक को पुलिस ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला.

रोडवेज ने बाइकसवार को टक्कर मारी
बडौदामेव थाना क्षेत्र इमलाली बस स्टैंड पर रोडवेज ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. आसब खान सिरमौली का रहने वाला था और वह अपने गांव से ससुराल बुहारपुर कृषि कार्य करने के लिए गया हुआ था. जैसे ही वह अपने ससुराल बुहारपुर से बाइक लेकर अपने गांव सिरमोली लौट रहा था. उस समय रास्ते में इमलाली बस स्टैंड पर सामने से आ रही एक रोडवेज बस चालक ने उसको टक्कर मार दी. इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details