राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाइक सवार तीन लोगों को कंटेनर ने कुचला, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - राजस्थान न्यूज

अलवर में मंगलवार शाम को एक कंटेनर ने दो बाइकों पर सवार तीन जनों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दो की मौत हो गई है. वहीं एक घायल का इलाज जयपुर अस्पताल में जारी है. बता दें कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को परिजनों को सौंपा गया. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ALWAR NEWS, RAJASTHAN NEWS, HINDI NEWS
अलवर: सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : Jun 3, 2020, 3:59 PM IST

अलवर. जिले के सिकंदरा मेगा हाईवे पर गोठ की चौकी के पास मंगलवार शाम एक कंटेनर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. जिसमें घायल पूरणमल जांगिड़ व गुरदीप सिंह की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें कि बुधवार को परिजनों के आने के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंपा गया.

अलवर: सड़क हादसे में दो की मौत
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर गोठ की चौकी पर एक कंटेनर ने दो बाइकों पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलते ही राजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गोपाल शर्मा, पूरणमल जांगिड़, गुरदीप सिंह को राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से तीनों को गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय अलवर रेफर किया गया. अलवर पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने पूरणमल जांगिड़ निवासी तिजारा फाटक, गुरदीप सिंह निवासी रंजीत नगर अलवर को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल गोपाल शर्मा निवासी नीमला को जयपुर रेफर कर दिया. बता दें कि बुधवार को दोनों मृतकों का सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त

मृतक गुरदीप सिंह के परिजन बंटी सिंह ने बताया कि कंटेनर चालक ने लापरवाही पूर्वक गोपाल शर्मा को टक्कर मार दी. इसके बाद कंटेनर अनियंत्रित हो गया और इसके बाद बाइक सवार पूरणमल व गुरदीप सिंह जो दोसा से अलवर आ रहे थे उनको टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि गुरदीप सिंह दौसा में सहारा बैंक में काम करते थे और पूरणमल दौसा में आबकारी विभाग में काम करते थे. दोनों शाम को ड्यूटी करके वापस बाइक से अलवर आ रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ. जिसमें पूरणमल व गुरदीप सिंह की मौत हो गई और गोपाल शर्मा को इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया.

पुलिस द्वारा मौके से कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details