भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी जिला पुलिस की डीएसटी टीम ने ATM बदलकर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम ने अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड सहित एक मारुति गाड़ी और अवैध हथियार जब्त किए हैं.
चौपानकी थाना प्रभारी मुकेश कुमार के मुताबिक, 10 मई की रात को गश्त हो रही थी. इसी दौरान हरियाणा की ओर से आ रही कार को नाकेबंदी कर रुकवाया गया. ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक एटीएम सहित भागने में सफल रहा. जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने जाहिद पुत्र जान मोहम्मद उर्फ जानू निवासी आली मेव थाना बहीन जिला पलवल, ईशा पुत्र खुर्शीद मेव निवासी घाघोट जिला पलवल को देशी अवैध हथियार सहित कारतूस, गाड़ी और 10 एटीएम को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.