बहरोड़ (अलवर).जिले के मोहम्मदपुर गांव में एक शादी समारोह में जा रहे कुछ लोगों ने बहसबाजी कर ली. दरअसल शादी में जाते हुए रास्ते में बाइक पर जा रहे लोगों को एक पिकअप गाड़ी दिखी. ये गाड़ी बीच रास्ते में खड़ी थी. जिसे लेकर बाइक सवार, गाड़ी चालक से कहासुनी करने लगे. देखते-देखते बात ज्यादा बढ़ गई और लोगों ने फायरिंग कर दी.
इस मामले में बहरोड़ DSP अतुल साहू ने बताया कि 27 फरवरी को गांव मोहम्मदपुर में रामस्वरूप जांगिड़ के बेटे की शादी का प्रोग्राम था. जिसमें गांव के लोग आए हुए थे. सत्यवीर उर्फ सत्तन गुर्जर, राकेश मेघवाल, पवन गुर्जर और दावाराम गुर्जर भी अपने साथियों के साथ शादी समारोह में जा रहा था. लेकिन, रास्ते में पिकअप गाडी खड़ी होती देख उसे हटाने के लिए पिकअप चालक रतनलाल गुर्जर से कहा-सुनी हो गई और उसकी कनपटी पर आरोपी राकेश मेघवाल ने कट्टा लगा दिया.