अलवर. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एनईबी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है. पुलिस ने सूर्य नगर यूआईटी फ्लैट के समीप से एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे व्यक्ति को वंडर रेजिडेंसी के पास से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि, आरोपी पवन के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग थानों में चार मुकदमे दर्ज है. वहीं रवि के खिलाफ भी पूर्व में 5 मुकदमे दर्ज हैं. अलवर शहर के एनईबी थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि, अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के तहत डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति वंडर रेजिडेंसी के पास खड़ा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस और डीएसटी की टीम रवाना होकर वंडर रेजिडेंसी पहुंची तो मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया.
पुलिस ने जैसे ही उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने कुछ दूरी पर ही उसको पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पवन उर्फ चूचू बताया. पुलिस ने जब उसको चेक किया तो उसकी जेब से 315 बोर का देसी कट्टा मिला. देसी कट्टे के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पवन के खिलाफ पहले भी एनईबी थाने में लूट का मामला दर्ज है.
ये पढ़ें:अलवर: नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर पुलिस ने शुरू किया जागरूकता अभियान
वहीं दूसरी कार्रवाई में मुल्तान नगर दिवाकरी निवासी हन्नी उर्फ रवि सिंह को एक बंदूक सहित पकड़ा है. इस युवक ने बंदूक के साथ फेसबुक पर फोटो भी अपलोड कर रखी थी. इसे पुलिस ने सूर्य नगर यूआईटी फ्लैट के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. डीएसटी टीम और एनईबी थाना पुलिस की इन दिनों में यह चौथी कार्रवाई है. जिसमें चार जनों को पकड़ा जा चुका है और 4 ही हथियार बरामद किए जा चुके हैं.