रामगढ़ (अलवर).रामगढ़ क्षेत्र में आए दिन हो रही फायरिंग की घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अवैध फायर ऑर्म्स के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नौगांव थाना अधिकारी मोहन सिंह के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर कार्रवाई की गई.
कार्रवाई के दौरान संदिग्ध तत्वों पर नजर रखी गई है और सूचनाएं इकट्ठा की गई. इसके अलावा पूर्व में चालान सुदा आरोपियों से भी पूछताछ की गई है. अवैध फायर एक्ट के तहत पुलिस टीम ने दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.