राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गीतानंद शिशु अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में आग लगने की घटना में दो एजेंसी हुई आमने-सामने, अब एक-दूसरे की बात रहे गलती - गीतानंद शिशु अस्पताल अलवर में आग मामला

अलवर में गत दिनों गीतानंद शिशु अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में आग लग गई. रेडियंट वार्मर पर लेटी एक बच्ची झुलस गई थी. जिसने बाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. इस मामले में अब रेडिएंट वार्मर की मरम्मत का काम देख रही कंपनी और अस्पताल-एनएचएम के कार्मिक आमने-सामने हो गए है और एक-दूसरे की गलती बता रहे हैं.

fire incident in FBNC ward of Geetanand Shishu Hospital, Geetanand Shishu Hospital fire incident, Geetanand Shishu Hospital fire incident update, गीतानंद शिशु अस्पताल में आग मामला
गीतानंद शिशु अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में आग लगने की घटना में दो एजेंसी हुई आमने-सामने

By

Published : Jan 7, 2020, 3:53 AM IST

अलवर. गीतानंद शिशु अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में गत दिनों आग लगने की घटना सामने आई थी. उस दौरान रेडियंट वार्मर पर लेटी बच्ची झुलस गई थी. जिसने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इस घटना में 2 एजेंसियां आमने-सामने आ गई हैं व एक-दूसरे पर आरोप थोपने में लगे हुए हैं.

गीतानंद शिशु अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में आग लगने की घटना में दो एजेंसी हुई आमने-सामने

गत दिनों गीतानंद शिशु अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड के एक रेडिएंट वार्मर में अचानक आग लग गई थी. जिसके बाद यह पूरा हादसा हुआ था. रेडिएंट वार्मर की मरम्मत का काम केटीपीएल नाम की कंपनी को दिया हुआ है. इस घटना के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी जांच के लिए वार्ड में पहुंचे थे. इस दौरान रेडिएंट वार्मर में शार्ट सर्किट होने का पता चला था.

यह भी पढ़ें : नवजातों पर कहर कब तक: अलवर में प्रतिदिन एक बच्चे की मौत, ये है आंकड़े

वहीं केटीपीएल के इंजीनियरों ने कहा कि अधिक बिजली सप्लाई होने के कारण रेडिएटर वार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ है. इसी दौरान एनएचएम के तकनीकी कर्मचारी व अधिकारी मामले की जांच के लिए अस्पताल पहुंचे. उनका कहना रहा कि रेडियंट वार्मर पुराने हो चुके हैं. इनकी अवधि समाप्त हो चुकी है. इसलिए रेडियंट वार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ है.

यह भी पढ़ें : गीतानंद शिशु अस्पतालः 6 निलंबित कर्मचारियों की बहाली न होने पर नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने दी आत्मदाह की चेतावनी

उसी दौरान जांच पड़ताल में पता चला कि ज्यादातर रेडिएंट फार्मर 11 से 12 साल पुराने हैं. जबकि रेडिएंट वार्मर 7 से 8 साल बाद पूरी तरीके से खराब हो जाता है. उसके बाद उसमें किसी तरह की भी कोई भी परेशानी हो सकती है. वहीं अब केटीपीएल कंपनी इस मामले में स्वास्थ्य विभाग व अस्पताल प्रशासन की गलती बता रही है तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरा मामला केटीपीएल पर थोपने में लगे हुए हैं. इन सबके बीच आम लोगों में बच्चों के उपचार लेकर खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details