अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में 10 माह से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी घेघोली निवासी नवाब खान तथा मल्ला का बास निवासी इकबाल है.
अलवर शहर के एनईबी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 10 माह पहले तत्कालीन खनिज अभियंता जैद अली ने एनईबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि 9 दिसंबर 2019 को वे बॉर्डर होमगार्ड के जवानों के साथ उनकी माइनिंग टीम अवैध खनन की चेकिंग के लिए गई थी. उस चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती हुई मिली तो माइनिंग की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका. ट्रैक्टर ट्रॉली चालक सहित अन्य जनों ने टीम के साथ पहले तो अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया और बाद में जब उनको साथ में चलने के लिए कहा तो उन्होंने मारपीट की और पथराव किया.