अलवर. जिले में अंग्रेजी और देसी शराब बेचने वाले बेखौफ होकर शराब बेच रहे हैं. कुछ दिन पहले ही एनईबी थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस ने देसी शराब और अंग्रेजी शराब बेचते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, मंगलवार रात अरावली विहार थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ कच्ची शराब बेचते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है.
25 लीटर देसी हथकढ़ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार थाना पुलिस के अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल यादव ने बताया कि धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए पुलिस मंगलवार देर रात गश्त पर थी. मुखबिर से मंगलवार रात गश्त के दौरान सहायक पुलिस उप निरीक्षक विजय कुमार को सूचना मिली कि दो युवक कच्ची शराब लेकर खड़े हैं और चोरी छुपे बेच रहे हैं.
पढ़ें-अलवरः दिल्ली से आए दो भाइयों को किया होम आइसोलेट, जांच के लिए भेजे सैंपल
जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भाखेड़ा नई बस्ती निवासी अर्जुन बावरियां पुत्र श्री पतराम बावरियां उम्र 27 साल को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वहीं राजोरियां कृषि फार्म भाखेड़ा के पास खाली प्लॉट में भाखेड़ा नई बस्ती निवासी अजीत सैनी पुत्र श्री फूलचंद जाति सैनी उम्र 26 साल को 5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ मौके पर ही गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों आदतन अपराधी हैं और पहले भी कई बार शराब बेचते हुए पकड़े गए हैं.