अलवर. जिले के गोविंदगढ़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम न्याणा में पिछले दिनों हुई 3 लाख 77 हजार 500 रुपए चोरी की घटना का खुलासा गोविंदगढ़ पुलिस ने किया है. पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन ने हीं चोरी की घटना को अंजाम देकर नाटक का रूप दिया था.
चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि परिवादी राकेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद गर्ग उम्र 39 साल ने 4 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका पेट्रोल पंप ग्राम न्याणा तहसील गोविंदगढ़ में स्थित है. जिस पर 4 जून को अज्ञात चोर सेल्स रूम के दस्तावेजों का ताला खोलकर और अंदर की दराज को तोड़कर उसमें रखे डीजल, पेट्रोल की 2 दिन की बिक्री के तीन लाख 77 हजार 500 रुपए रात के 12 बजे चोरी कर ले गए. सेल्समैन प्रह्लाद ने 5 बजे मालिक को फोन करके घटना की सूचना दी.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पारिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए और शिव लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और दीपक कुमार शर्मा पुलिस उप अधीक्षक व्रत दक्षिण के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और आस-पड़ोस व अन्य ग्रामीणों से गोपनीयता से पूछताछ कर तकनीकी सहायकों से प्रकरण के प्रत्येक तथ्य का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद भौतिक और मौखिक साक्ष्य इकट्ठा कर प्रकरण घटना का खुलासा किया. इस प्रकरण में पेट्रोल पंप के ही सेल्समैन पहलाद कुमार पुत्र रमेश चंद और अमर सिंह पुत्र समय सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-अलवर: दुकानदार से धोखाधड़ी मामले में एक विदेशी युवक गिरफ्तार
दोनों सेल्समैन ने पुलिस को बताया कि हम करीब 4-5 माह से अतिरिक्त कमाई के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली साजा में खरीद कर काम धंधा करने का विचार कर रहे थे. आरोपियों ने किसी दिन मौका देख कर पेट्रोल पंप की बिक्री के रुपयों को गायब कर चोरी का रूप देने की ठानी. इस पर 31 मई 2020 को ही पता चला कि पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग बंद हैं तब दोनों ने पेट्रोल पम्प पर चोरी की साजिश रची, लेकिन दोनों ही मौके की तलाश में थे. फिर 3 जून को पेट्रोल पम्प पर गांव न्याणा की दो गाड़ी आकर खड़ी हुई थी, आवाजाही कम थी और ऐसे में मौका पाकर आरोपियों ने पेट्रोल पम्प से चोरी की वारदात को अंजाम दिया.