राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: भिवाड़ी में नकली तेल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज़

अलवर के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में नकली तेल बनाने के मामले में पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 ऑयल टैंकर और कई उपकरण भी बरामद किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

नकली तेल की फैक्ट्री, Bhiwadi Alwar News
अलवर के भिवाड़ी में नकली तेल बनाने का मामला

By

Published : Sep 9, 2020, 3:29 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में नकली तेल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. भिवाड़ी पुलिस ने मौके से 2 ऑयल टैंकर बरामद कर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ती जोशी के निर्देशन में कोटकासिम थानाधिकारी जितेंद्र सावरिया और तिजारा डीएसपी कुशाल सिंह ने एक टीम गठित कर सोमवार देर रात ये कार्रवाई की है.

अलवर के भिवाड़ी में नकली तेल बनाने का मामला

पढ़ें:अलवर के लक्ष्मणगढ़ में बैंक से ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, 85 हजार नकद और 20 ATM कार्ड जब्त

बता दें कि पिछले करीब डेढ़ साल बाद भिवाड़ी में एक बार फिर रिफाइनरी क्रूड ऑयल लेकर जाने वाले टैंकरों से ऑयल चोरी कर काला तेल मिलाने का मामला सामने आया है. वहीं, इस तरह की दूसरी कंपनी चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में भी मिली है, जहां पुलिस के दबिश देने के दौरान कोई नहीं मिला.

अलवर के भिवाड़ी में चल रही थी नकली तेल बनाने की फैक्ट्री

तिजारा डीएसपी कुशाल सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर फेस-1 के जी-1-551 नंबर प्लॉट में दबिश दी गई और 2 टैंकर के साथ 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी एनएचएस खरीद कर लाते थे. इसके बाद काला तेल और खराब ऑयल मिलाकर इसको अन्य फैक्ट्री में बेचते थे, जिससे मोटा मुनाफा कमाया जा सके.

पढ़ें:अजमेरः अविवाहित युवकों को झांसा देकर रुपए हड़पने वाली लुटेरी दुल्हन सहित 6 गिरफ्तार

तिजारा डीएसपी कुशाल सिंह ने कहा कि इस मामले में कंपनी के मालिक अब्दुल और उसके साले जुनेज को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, कंपनी से मिलावटी ऑयल सहित काफी उपकरण भी बरामद किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पता किया जा रहा है कि वो ऑयल कहां से मंगवाते थे और कहां बेचते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details