अलवर.शहर के एनईबी थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग कर रुपये ऐंठने के मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह महिला के माध्यम से प्रेम जाल में लोगों को फंसा कर रुपए ऐंठने का काम करते हैं. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.
एनईबी थाने के उपनिरीक्षक राजेंद्र स्वामी ने बताया कि 3 मार्च को दाऊदपुर निवासी परिवादी सूरज ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश किया. बताया कि व्हाट्सएप पर ज्योति नाम की लड़की की ओर से फोन आया कि वह उससे मिलना चाहती है. इसके बाद उस लड़की ने दोस्ती करते हुए उसके साथ हरियाणा में जाकर शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद लड़की के साथी जुबेर रहीम ने अनजान नंबर से फोन करके कहां की आपने ज्योति नाम की लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. जिसकी रिपोर्ट नूह थाने में दर्ज की गई है. इसके बाद जुबेर रहीम ने उससे 25 हजार रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने को कहा.