अलवर.रैणी में इंसानियत का बेरहम चेहरा सामने आया था. आपसी विवाद के चलते एक परिवार के कुछ लोगों ने पड़ोसी के पालतू कुत्ते का पहले अपहरण किया और बाद में धारदार हथियार से उसके तीन पैर काट दिए थे. घटना के कुछ घंटे बाद कुत्ते की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने छुपकर इस घटना का पूरा वीडियो बना लिया. उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें:इंसानियत का बेरहम चेहरा : आपसी विवाद में पड़ोस के पालतू कुत्ते के काट डाले तीन पैर...देखें VIDEO
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. कुत्ते के मालिक को घटना का पता चला, उसने पड़ोसियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी. पशु क्रूरता अधिनियम में पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की. मामले में मुख्य आरोपी सहित दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो अभी फरार हैं. पुलिस का दावा है, जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
थानाधिकारी हनुमान सहाय के मुताबिक, परिवादी अशोक कुमार पुत्र कालूराम मीणा, निवासी रैणी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके कुत्ते का पड़ोसी अपहरण करके ले गए थे. बाद में मौका देखकर उसके पैर काट दिए थे, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. कुत्ते के मालिक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी मिड्याराम पुत्र ठण्डीराम मीना और बाबूलाल पुत्र मिड्याराम मीना, निवासी रैणी को गिरफ्तार किया है.