अलवर. शहर के सदर थाना पुलिस ने चिकानी स्थित एटीएम से पैसे निकालते समय एक ट्रक ड्राइवर से एटीएम कार्ड और पैसे छीन कर फरार होने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे लूटा गया एटीएम कार्ड, कुछ नकदी और एक स्वैप मशीन और वारदात में उपयोग में ली गई सैंट्रो कार बरामद की है. पुलिस ने बताया कि इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने इस तरह की वारदातें कहां-कहां पर की है और इनसे और भी खुलासे होने की संभावना है.
अलवर शहर के सदर थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि 10 सितंबर को बिजवाड़ नरूका थाना मालाखेड़ा निवासी रशीद खान ने थाने पर मामला दर्ज कराया है कि वह ट्रक ड्राइवरी करता है और सिरसा हरियाणा से ट्रक लेकर अलवर आ रहा था. इस दौरान पैसों की जरूरत होने के कारण वह रास्ते में ग्राम चिकानी के एटीएम पर ट्रक सड़क के किनारे लगाकर पैसे निकालने के लिए गया.