अलवर. जिले में ट्रक ओनर एसोसिएशन की ओर से नंगली सर्किल पर गुरुवार को डीजल पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया गया. ट्रक ओनर एसोसिएशन ने नंगली सर्किल से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली निकाली. इस दौरान दाम को कम करने के लिए जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
अलवर ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरमीत सिंह मेहंदी रत्ता ने बताया कि पिछले वर्ष पूरा से देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी कर रही है.