बहरोड़ (अलवर).दिल्ली जयपुर हाइवे 8 पर रविरार देर रात को चलते ट्रक में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना पर बहरोड़, नीमराणा और कोटपूतली की दमकलों ने आग पर काबू पाया. बता दें कि रविवार रात करीब 11 बजे सोतानाला के पास हाइवे पर अचानक से चलते ट्रक में आग लग जाने से हड़कंप मच गया.
बहरोड़ हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग आग की सूचना पर बहरोड़, नीमराणा और कोटपूतली की दमकलों ने आग पर काबू पाया. बता दें कि रविवार रात करीब 11 बजे सोतानाला के पास हाइवे पर अचानक से चलते ट्रक में आग लग गई. जिससे आसपास हड़कंप मच गया. वहीं, ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः पुलिस पर हमलों के मामले में अलवर पहला नंबर, दूसरे स्थान पर भरतपुर
मौके पर पहुंची दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. आग किस कारण लगी इसकी जानकारी नही लग पाई है. दमकल कर्मचारी रिंकू ने बताया कि कोटपूतली पुलिस थाने से फोन आया कि सोतानाला के पास केशवाना पुल पर ट्रक में आग लगी हुई है. जिस पर बहरोड़, नीमराणा से आई दमकलों ने आग बुझाई. गनिमत इस बात की रही कि इस दौरान कोई जन हानि नहीं हुई. इस घटना में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जल गया है. बता दें कि इस दौरान हाइवे पर काफी लंबा जाम भी लग गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उसके बाद ट्रैफिक चालू करवाया गया.