अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर रोड पर कटी घाटी के पास डोली गार्डन के सामने रॉन्ग साइड से चला रहे ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दोनों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार कटी घाटी से अलवर की तरफ आ रहे थे. तभी ट्रक चालक ने रॉन्ग साइड में तेज गति से बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें चिरंजीलाल पुत्र ख्यालीराम उम्र 65 साल और मृतक रिसपाल पुत्र किशोरी लाल जाटव उम्र 45 साल दोनों की मौत हो गई.