अलवर.जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को शालीमार हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के सामने अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर बीमार बेटी को अस्पताल में इलाज करवाने के लिए बाइक पर ले जा रहे परिजनों को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार इलियास गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसकी पत्नी और 2 साल की बेटी की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाजूकी गांव निवासी इलियास अपनी पत्नी नफीसा और 2 वर्ष की पुत्री अलफिजा को दिखाने अपने गांव से बाइक पर सवार होकर अलवर के सामान्य चिकित्सालय आ रहे थे. इसी दौरान अपना घर शालीमार के सामने सड़क मार्ग पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में नफीसा और उसकी 2 वर्षीय पुत्री अलफिजा की मौत हो गई. जबकि इलियास गंभीर रूप से घायल हो गया.