राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: बेटी को अस्पताल ले जा रहे पिता की बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बेटी की मौके पर मौत

अलवर शहर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां अपनी बीमार बेटी को इलाज के लिए ले जा रहे पिता की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

अलवर में सड़क हादसा, Road accident in alwar
अलवर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Jan 12, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 5:56 PM IST

अलवर.जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को शालीमार हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के सामने अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर बीमार बेटी को अस्पताल में इलाज करवाने के लिए बाइक पर ले जा रहे परिजनों को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार इलियास गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसकी पत्नी और 2 साल की बेटी की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई.

ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर

मृतक के परिजनों ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाजूकी गांव निवासी इलियास अपनी पत्नी नफीसा और 2 वर्ष की पुत्री अलफिजा को दिखाने अपने गांव से बाइक पर सवार होकर अलवर के सामान्य चिकित्सालय आ रहे थे. इसी दौरान अपना घर शालीमार के सामने सड़क मार्ग पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में नफीसा और उसकी 2 वर्षीय पुत्री अलफिजा की मौत हो गई. जबकि इलियास गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ेंः जयपुरः पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर बैरिकेटर में घुसी कार, चालक घायल

सदर थाना के एएसआई प्रकाश चंद ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे अपना घर शालीमार हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी के सामने भिवाड़ी मेगा हाईवे पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें मां बेटी नफीसा पुत्री अलफिजा की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों का सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया गया है.वहीं, थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और ड्राइवर दोनों को हिरासत में ले लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details