राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मदर्स डे पर फादर का गुस्सा : शराबी बेटे को पिता ने खंभे से बांधकर पीटा, बेटा आए दिन करता था झगड़ा - Father's anger in Alwar

अलवर शहर की राम नगर कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार को शराब ने बर्बाद कर दिया. एक पिता को मजबूरी में अपने बेटे को ही घर के बाहर खंभे से बांध कर पीटना पड़ा. बेटा हर दिन शराब पीकर परिवार के लोगों को परेशान करता था. तंग आकर परिवार के लोगों ने उसे बांध दिया.

Drunken son was tied to the pole and beaten
मदर्स डे पर फादर का गुस्सा

By

Published : May 9, 2021, 9:34 PM IST

अलवर. शहर की राम नगर कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार की खुशियों पर शराब का काला साया मंडराने लगा. परिवार का एक युवा शराब की लत में इस कदर डूबा कि पिता की बर्दाश्त करने की सीमा जाती रही. पिता ने पुत्र को खंभे से बांधकर जमकर पीटा.

घटना की जानकारी आग की तरह इलाके में फैल गई. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस बाप-बेटे को थाने ले गई. अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने बताया कि रामनगर कॉलोनी में कृष्ण गोपाल को उसके भाई धर्मपाल और पिता रामजीलाल ने खंभे से बांध दिया था. असल में युवक कृष्ण शराब का नशा करके परिजनों से झगड़ा करता था. उसकी पत्नी बच्चे को लेकर पीहर गई हुई है. पीछे से परिवार में पिता और भाई सहित अन्य लोगाें से रोजाना वह झगड़ा करता था. आए दिन की चिक-चिक से परेशान होकर परिजनों ने उसे खंभे से बांध दिया.

पढ़ें- अलवर में ट्रक में आग लगने से झुलसे चौथे बच्चे की भी मौत

आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि शनिवार दोपहर को भी कृष्ण शराब पीकर घर आया था. घर आते ही वो परिजनों से बोला कि उसकी पत्नी को लेकर आओ. इस बात को लेकर वह परिवार से अक्सर झगड़ा करता था. परिवार के सदस्य उसकी शराब की लत से परेशान रहते थे. ऐसे में शनिवार को जब वो फिर शराब पीकर आया तो घरवालों को उसे काबू में रखने का यही तरीका सही लगा और उन्होंने उसे खंभे से बांध दिया.

आसपास के लोगों ने भी इस बात की जानकारी दी कि कृष्ण रोज शराब पीकर हंगामा करता है. इस संबंध में पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस का कहना है कि यह इनके परिवार के आपसी झगड़े का मामला है. बातचीत से सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास क्षेत्र के लोगों ने खंभे से बंधी हुई फोटो खींची और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details