अलवर. जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से शुक्रवार को लोगों को राहत मिली है. मौसम में अचानक बदलाव होने के साथ ही दोपहर करीब एक बजे के आसपास तेज हवा के साथ हल्की फुल्की बारिश हुई. थोड़ी सी बारिश के दौरान ही शहर का हाल बेहाल हो (troubled the townspeople in the rain) गया. शहर के चूड़ी मार्केट बिजली घर चौराहा अंबेडकर सर्किल भगत सिंह चौराहा सहित सभी प्रमुख सड़क मार्गों पर पानी भर गया. नालों की गंदगी सड़क पर जमा हो गई. ऐसे में व्यापारी व लोग खासे परेशान नजर आए. लोगों ने नगर परिषद प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.
जगह जगह पानी भरने की शिकायतें मिली रही हैं. शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार चूड़ी मार्केट में दो फुट से ज्यादा पानी जमा हो गया. लोग व व्यापारी खासे परेशान हुए. स्थानीय लोगों ने कहा कि लंबे समय से नाली व नालों की सफाई नहीं हुई है. ऐसे में बारिश के दौरान इसी तरह के हालात रहते हैं. गंदगी व बदबू से लोग परेशान होते हैं. लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इसके अलावा शहर के बिजली घर चौराहा भगत सिंह सर्किल अंबेडकर सर्किल एसएमडी सर्किल काली मोरी फाटक सहित प्रमुख सड़क मार्गों पर पानी जमा हो गया व नालों की गंदगी सड़क पर जमा हो गई. इससे लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी कर सामना कर पड़ा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर परिषद की तरफ से सफाई के इंतजाम नहीं किए जाते हैं. जबकि बारिश से पहले सभी प्रमुख नालों व नालों की सफाई होनी चाहिए. सफाई नहीं होने के कारण थोड़ी सी बारिश के दौरान सड़क पर गंदगी जमा हो जाती है.