राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Passengers blocked highway in Alwar : हरिद्वार अस्थियां विसर्जन करने जा रहे यात्री 15 घंटे तक हाईवे पर अटके रहे...लगाया जाम - ETV Bharat Rajasthan News

भीलवाड़ा से हरिद्वार अस्थियां विसर्जन करने जा रही यात्रियों से भरी बस के दोनों टायर पंक्चर हो गए. 15 घंटे बाद भी दूसरी बस का इंतजाम नहीं होने से नाराज यात्रियों ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जाम (Passengers blocked highway in Alwar) लगा दिया. सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने दूसरी बस का इंतजाम कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

Passengers blocked the highway
Passengers blocked the highway

By

Published : Feb 16, 2022, 7:19 PM IST

बहरोड़ (अलवर).भीलवाड़ा से हरिद्वार अस्थियां लेकर जा रहे लोग बस का टायर पंक्चर होने के कारण 15 घंटे से बहरोड़ में फंसे हैं. बस मालिक की ओर से दूसरी बस का इंतजाम नहीं किए जाने से नाराज यात्रियों का गुस्सा बुधवार शाम को फूट पड़ा. गुस्साए यात्रियों ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जाम (Passengers blocked highway in Alwar) लगा दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों से बातचीत करके जानकारी ली. साथ ही समझाइश कर जाम खुलवाया.

मौके पर मौजूद सवारियों ने बताया की भीलवाड़ा से हरिद्वार अस्थियां विसर्जन करने के लिए परिवार के सभी लोग जा रहे थे. मंगलवार रात करीब दो बजे बस के दोनों टायर पंचर हो गए. जिसके बाद बस चालक और खलासी की ओर से दूसरी बस का इंतजाम होने का आश्वासन दिया गया. लेकिन 15 घंटे बाद भी बस मालिक की ओर से बस का कोई इंतजाम नही किया गया. यात्रियों ने बताया कि पूरी रात हाइवे पर निकालनी पड़ी. इससे सभी परेशान हो गए. शाम तक बस का इंतजार करने के बाद गुस्साए यात्रियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया.

यात्रियों ने जयपुर-दिल्ली हाइवे पर लगाया जाम

यह भी पढ़ें- Road Accident in Dholpur : कार ने बाइक सवार तीन जनों को मारी टक्कर, युवक की मौत

जाम की सूचना पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं बस के चालक और खलासी सुबह से ही फरार है. पुलिस प्रशासन की ओर से दूसरी बस का इंतजाम कराने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद यात्री माने और जाम खोला. परेशान महिलाओं ने बताया की उन्हें हाईवे पर 15 घंटे हो गए हैं. उन्होंने कहा कि न तो मोबाइल चार्ज हुए और न ही परिजनों से संपर्क हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details