अलवर.एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली रोड पर सफिया हॉस्पिटल के सामने बाइक सवार बुजुर्ग को सोमवार शाम ट्रोला ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. साथ ही सोमवार शाम को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
अलवर में ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत - Alwar Trola kills bike rider
अलवर के NEB थाना क्षेत्र में तेज तफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया. आनन-फनन में गंभीर हालत में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मृतक अब्दुल्लाह खान पुत्र मोहम्मद खान उम्र 55 वर्ष निवासी बांस बुर्ज थाना सीकरी जिला भरतपुर का रहने वाला है. मृतक का पोता दिलीप शेट्टी हॉस्पिटल में भर्ती था, उसके लिए वह भोजन लेकर जा रहा था तभी दिल्ली रोड पर साफिया हॉस्पिटल के सामने तेज गति से आ रहे ट्रोला ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. मौके पर मौजुद आसपास के लोगों की मदद से घायल को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
पढ़ेंः जोधपुरः कांगो फीवर की रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट, पशुबाड़ों में दवा का छिड़काव
एनईबी पुलिस थाने के एएसआई भूषण ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि मृतक अब्दुल्ला खान अपने पोते को खाना देने दिलीप शेट्टी हॉस्पिटल जा रहा था. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन टोला को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है.