अलवर. राजस्थान के अलवर जिले को ऑरेंज श्रेणी में रखा गया है. वहीं ऑरेंज श्रेणी में भी लॉकडाउन को 2 सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है. लॉकडाउन के दौरान आम मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए जिला प्रशासन ने अलवर के सामान्य अस्पताल को कोरोना मरीज के अलावा अन्य मरीजों के लिए खोल दिया है.
जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. अन्य जिलों की तुलना में अलवर में हालात थोड़े सामान्य है, लेकिन उसके बाद भी लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सावधानी बरती जा रही है. संदिग्ध मिलने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे जा रहे हैं और पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. ऐसे में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग राजीव गांधी सामान्य अस्पताल को सामान्य मरीजों के लिए खोलने का फैसला लिया है, इसके लिए अस्पताल की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है.