राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, कॉलोनी वासियों ने कहा बिजली विभाग है जिम्मेदार

अलवर शहर में बुधवार को राधा जी का बास मोहल्ले में अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग लगने के कारण कॉलोनी वासियों की भीड़ जमा हो गई. आग की सूचना कॉलोनी वासियों द्वारा बिजली विभाग व फायर ब्रिगेड को दी गई. बड़ी मशक्कत के बाद कॉलोनी वासियों की अपनी सूझबूझ के कारण ही आग पर काबू पाया गया.

transfer fire in Alwar, arson incident in Alwar
ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप

By

Published : Apr 15, 2021, 9:10 AM IST

अलवर. शहर में बुधवार को राधा जी का बास मोहल्ले में अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग लगने के कारण कॉलोनी वासियों की भीड़ जमा हो गई. आग की सूचना कॉलोनी वासियों द्वारा बिजली विभाग व फायर ब्रिगेड को दी गई. बड़ी मशक्कत के बाद कॉलोनी वासियों की अपनी सूझबूझ के कारण ही आग पर काबू पाया गया.

ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप

बिजली विभाग के कर्मचारी तो कुछ देर पीछे मौके पर आ गए थे, लेकिन फायर ब्रिगेड आग बुझने के बाद तक नहीं आई. जिससे नाराज होकर कॉलोनी वासियों ने कहा कि यह हमारे शहर की व्यवस्था की असलियत है.

स्थानीय निवासी देवेंद्र सैनी ने मीडिया को बताया कि इस ट्रांसफार्मर में पहले भी कई बार आग लग चुकी है. इसकी जानकारी बिजली विभाग को पहले भी कई बार दी गई, लेकिन विभाग भी किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा था. जिसके चलते आज दोबारा इस ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. इसकी सूचना लाल डीग्गी बिजली विभाग को दी गई. जिसके लगभग 1 घंटे बाद विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए आए, लेकिन तब तक कॉलोनी वासियों के द्वारा ही ट्रांसफार्मर से आग बुझा दी गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

पढ़ें-नागौर : कमरे में पंखे से झूलता मिला युवक का शव

लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी, लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझ जाने तक नहीं आए. लोगों द्वारा कई बार फायर ब्रिगेड के आला अधिकारियों को फोन कर सूचित किया गया. लेकिन हर बार जल्द पहुंचने का आश्वासन ही दिया गया. विभाग की इस तरीके की कार्यप्रणाली से विभाग की घोर लापरवाही सामने आती है, जिस कारण लोगों में रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details