अलवर.कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान दूसरे शहरों में फंसे लोगों को यात्रा करने में खासी दिक्कत हुई. लाखों लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे ने 1 जून से ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. शुरुआत में केवल 200 ट्रेनों को शुरू किया गया है.
इसमें अलवर रूट की दो ट्रेनें आश्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. दोनों ही ट्रेनों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं. अलवर जंक्शन से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर एक घंटा पहले आना पड़ता है.
अलवर जंक्शन पर उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. प्रत्येक यात्री की रजिस्टर में एंट्री होती है. उसके बाद मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी यात्रियों को ट्रेन में बैठाया जाता है. अलवर जंक्शन पर इस बीच आरपीएफ, जीआरपीएफ और पुलिस के सिपाही सहित बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहते हैं.