अलवर.जिले की औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए खुशखबरी है. अलवर प्रशासन की तरफ से प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है. अब प्रशासन की तरफ से ट्रेन के माध्यम से उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों को घर पहुंचाया जाएगा. उसके लिए जल्द ही ट्रेन चलाई जाएगी.
अलवर के 15 हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयों में लाखों प्रवासी श्रमिक काम करते हैं. कुछ श्रमिक लॉकडाउन के शुरुआत और लॉकडाउन के दौरान अपने निजी वाहनों से अपने राज्य पहुंचे हैं, जबकि कुछ अब भी अलवर में रह रहे हैं. हालांकि अलवर की औद्योगिक इकाइयां शुरू हो चुकी हैं.
पढ़ें-स्पेशल: लॉकडाउन के चलते सैलून इंडस्ट्री की टूटी कमर, सामने हैं कई चुनौतियां
लेकिन उसके बाद भी लोग लगातार घर की तरफ पलायन कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से सभी लोगों को घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. अलवर से मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल के विभिन्न शहरों के लिए बसें रवाना की गई. जिनमें प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजा गया. प्रशासन की तरफ से अब ट्रेन के माध्यम से श्रमिकों को उनके घर भेजा जाएगा. जल्द ही अलवर से 7 से 8 ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी.