राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : चूड़ी मार्केट के व्यापारियों ने श्रम मंत्री से की मुलाकात, बाजार खुलवाने की मांग - अलवर पहुंचे श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली

श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली एक महीने बाद अलवर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई की. इस दौरान चूड़ी मार्केट के व्यापारी ने उनसे मुलाकात की और अपने समस्याओं से अवगत करवाया.

चूड़ी मार्केट खुलवाने की मांग, Demand for opening of bangle market
व्यापारियों ने श्रम मंत्री से की मुलाकात

By

Published : Aug 17, 2020, 7:14 PM IST

अलवर.ग्रामीण विधायक और प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली एक माह बाद अलवर पहुंचे. जहां उन्होंने मोती डूंगरी कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई की. इसमें चूड़ी मार्केट के व्यापारी श्रम राज्यमंत्री से मिले और उन्हें चूड़ी मार्केट की दुकान खोलने के लिए अनुमति दिलाने की मांग की.

व्यापारियों ने श्रम मंत्री से की मुलाकात

व्यापारियों ने बताया कि चूड़ी मार्केट के आसपास गणेश मार्केट और घंटा घर के आस-पास तमाम बाजार खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है, लेकिन उनके बाजार खुलने की अनुमति जारी नहीं की गई. व्यापारियों ने बताया कि करीब 280 दुकानदार उनके संगठन से जुड़े हैं. इन सभी व्यापारियों की मांग है कि इस मामले में जल्द ही मंत्री टीकाराम जूली कलेक्टर से बात करें और उनकी दुकान खोलने की अनुमति जारी करवाएं.

उन्होंने कहा कि ज्यादातर दुकानें किराए पर हैं और उन्हें किराया भी चुकाना पड़ रहा है. इसके बावजूद आमदनी एक पैसे की नहीं हो रही है. व्यापारियों ने कहा कि पिछले दिनों दो व्यापारियों ने आर्थिक तंगी से दुखी होकर आत्महत्या भी कर ली और यह बात प्रशासन को भी बताया गया है, लेकिन प्रशासन उनकी सुनने को तैयार नहीं है.

पढ़ें-कीचड़ में बैठकर शंख बजाओ तो बढ़ेगी इम्युनिटी, नहीं होगा कोरोना: BJP सांसद

गौरतलब है कि प्रसाशन ने चूड़ी मार्केट के अलावा कुल मिलाकर 5 मार्केट और बंद रखने के आदेश जारी किए थे. सबसे ज्यादा हल्ला चूड़ी मार्केट वाले ही मचा रहे हैं. जबकि सबसे ज्यादा भीड़ इसी बाजार में रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details