अलवर.ग्रामीण विधायक और प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली एक माह बाद अलवर पहुंचे. जहां उन्होंने मोती डूंगरी कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई की. इसमें चूड़ी मार्केट के व्यापारी श्रम राज्यमंत्री से मिले और उन्हें चूड़ी मार्केट की दुकान खोलने के लिए अनुमति दिलाने की मांग की.
व्यापारियों ने बताया कि चूड़ी मार्केट के आसपास गणेश मार्केट और घंटा घर के आस-पास तमाम बाजार खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है, लेकिन उनके बाजार खुलने की अनुमति जारी नहीं की गई. व्यापारियों ने बताया कि करीब 280 दुकानदार उनके संगठन से जुड़े हैं. इन सभी व्यापारियों की मांग है कि इस मामले में जल्द ही मंत्री टीकाराम जूली कलेक्टर से बात करें और उनकी दुकान खोलने की अनुमति जारी करवाएं.